
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर संवाददाता बाबा संदीप श्रीवास्तव
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली सेमरी चौकी क्षेत्र के सबई गांव निवासी राम नरेश मौर्य की 8 वर्षीय बेटी अनुष्का को बगल निर्माणधीन मकान की बीम के बगल से निकले आम के पौधे को उखाड़ रही थी।कि उसी दौरान अचानक उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। जिससे उसकी पीड़ा बढ़ने लगी। रोने पर मां ने तेल आदि घरेलू उपचार कर छोड़ दिया।करीब दो घंटे बाद बालिका अनुष्का की हालत बेहद खराब हो गई।वह अचेत हो गई। आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए बिरसिंहपुर सौ शैय्या युक्त संयुक्त अस्पताल ले गए मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के दौरान बालिका अनुष्का मौर्य.(8)वर्ष को मृत घोषित कर दिया।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मासूम की मौत से गांव में शोक की लहर है । मंगलवार को बालिका के पिता रामनरेश मोर्या ने जयसिंहपुर पुलिस को घटना की सूचना दी जहाँ जयसिंहपुर पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया