
मो मुनब्बर दैनिक अयोध्या टाइम्स
कन्नौज ।नसरापुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष कलीम खान एवं विधानसभा अध्यक्ष सदर पीपी सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पी डी ए को मजबूती प्रदान करने को लेकर नेताओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।
बैठक में तमाम प्रस्ताव व सुझाव प्राप्त हुऐ, इस दौरान जिलाध्यक्ष कलीम खान एवं पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे ने कहा कि कन्नौज विधानसभा सदर की मासिक बैठक में उपस्थित सभी नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी गण जोन, सेक्टर, बूथ के लोग अपने-अपने क्षेत्र में पी डी ए जन पंचायत ज्यादा से ज्यादा कराने पर जोर देने कि जरुरत है जिससे कि आने वाली 2027 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद कन्नौज को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके! कन्नौज विधानसभा अध्यक्ष पी•पी• सिंह बघेल एवं यश कुमार दोहरे ने बैठक में कहा
बूथ की समीक्षा सेक्टर की समीक्षा जोन की समीक्षा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा हमारे जिला प्रभारी अनिल प्रताप सिंह को बनाया गया है उनके नेतृत्व में हम लोग जोन और बूथ सेक्टर की समीक्षा करने का काम अगले सप्ताह से शुरू करेंगे और पीडीए पंचायतें भी पूरे विधानसभा में आयोजित की जाएगी मतदाता सूची पर गहनता से काम किया जाएगा!
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन ने बताया कन्नौज सांसद अखिलेश यादव द्वारा कन्नौज कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया और जो भी प्रस्ताव जो भी प्रार्थना पत्र आप लोग लखनऊ देने जाते हैं राष्ट्रपति के द्वारा अपने कन्नौज समाजवादी पार्टी कार्यालय में विजय कुमार यादव कार्यालय प्रभारी बनाया गया है जो सोमवार एवं मंगलवार को कन्नौज कार्यालय में बैठेंगे आप लोग अपने जो भी प्रार्थना पत्र और जो भी सुझाव समस्याएं लिखकर प्रभारी को अवगत करा सकते हैं,जो कार्य एवं जन समस्यााओं निस्तारण हेतु प्रभारी सांसद अखिलेश यादव क़ो उपलब्ध कराकर कार्यवाही कराने का काम करेंगे।जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख रजनीकान्त यादव,सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल, जोन प्रभारी नेम सिंह यादव , पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव , राजेश पाल, शकील अहमद, मुकुट सिंह , संतोष यादव, राकेश कटियार,आनन्द बाबू यादव, आसिफ सभासद, सुनील दिवाकर, शशिमा सिंह दोहरे,विवेक पाल, यशवीर भदौरिया, कल्लू हारून , शाहिद वारसी, नीरज दोहरे ,चन्द्रभान दोहरे ,मुनी कुशवाह, विनोद यादव , रन्जीत कुशवाह, विरेन्द्र कटियार , अनिरुद्ध यादव, राकेश कठेरिया , रामवीर कठोरिया, राजू अली, अजय कश्यप , तुफैल अहमद,अनुराग यादव सहित आदि नेता उपस्थित रहे।