कमला फाउंडेशन अध्यक्ष पूनम सिंह ने राजघाट पर व्रती महिलाओं संग की सूर्योपासना - फिर रंगों की दुनिया में लौटेगी “रंगीला” - कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं - 'अस्मिता'खेलो इंडिया में महिला खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीते पदक - मज़े और डर का अनोखा संगम लेकर आ रहा है फुल ऑन हैलोवीन, सिर्फ एंड पिक्चर्स परकमला फाउंडेशन अध्यक्ष पूनम सिंह ने राजघाट पर व्रती महिलाओं संग की सूर्योपासना - फिर रंगों की दुनिया में लौटेगी “रंगीला” - कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं - 'अस्मिता'खेलो इंडिया में महिला खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीते पदक - मज़े और डर का अनोखा संगम लेकर आ रहा है फुल ऑन हैलोवीन, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर

पुलिस अधीक्षक द्वारा साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण ली गई सलामी

पुष्कर शर्मा विशिष्ट जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज कन्नौज । पुलिस अधीक्षक कन्नौज, विनोद कुमार द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया।परेड के निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियो व नवआरक्षियों से शारीरिक एवं

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 4, 2025

पुष्कर शर्मा विशिष्ट जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज

कन्नौज । पुलिस अधीक्षक कन्नौज, विनोद कुमार द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया।
परेड के निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियो व नवआरक्षियों से शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया। सभी अधिकारी/कर्मचारियों से शस्त्र अभ्यास करवाया गया। पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें, पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें। ततपश्चात पुलिस लाइन चल रहे ज्वाइनिंग ट्रेनिंग कोर्स (JTC) कार्यक्रमों का निरीक्षण किया तथा नवचयनित आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं उन्हें उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की गई। पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, पुलिस कैंटीन, शस्त्रागार, बैरक, स्टोर रूम, भोजनालय, लॉन टेनिस ग्राउंड व परिवहन शाखा, कन्ट्रोल रूम, आर ओ आई पी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, यूपी 112 आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले