मध्य प्रदेश ब्यूरो मंगल देव राठौर
बड़े हर्षोल्लास के साथ सकल पंच राठोड़ समाज गांव कलोरा तह बदनावर जिला धार में हुआ राठोड़ मैरिज गार्डन का उद्घाटन
साल 2020 में किया गया था भुमि पुजन जिसमें राष्ट्रीय महासभा प्रांतीय सभा सहित जिला व बदनावर तहसील के पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
साल 2017 को हुई थी राठोड़ समाज बंधुओं की पहली बैठक जिसमें यह सुनिश्चित किया गया था कि सामाजिक कार्यक्रम के लिए अति आवश्यक है गांव में धर्मशाला या मैरिज गार्डन होना इस विषय को बड़ी गंभीरता से गांव कलोरा के युवाओ ने लिया ओर हर हाल में राठोड़ समाज की धर्मशाला या मैरिज गार्डन बनाना है इसका प्रण लिया मित्रो आज वो प्रण संपूर्ण हुआ लगातार आठ वर्षों से इस कार्य को पूर्ण करने में लगे ग्राम कलोरा के बच्चे युवा ओर बुजुर्ग सहित गांव की मातृशक्ति सभी के प्रयासों से आज राठोड़ मैरिज गार्डन का भव्य उद्घाटन दो दिवसीय यज्ञ गंगाजल भर भगवान की पोशाख अर्पण कर सभी गांव कलोरा समाज बंधुओं की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
दो दिवसीय यज्ञ के जजमान बने गांव कलोरा के श्री गोपाल जी राठोड़ चक्की वाले हरिनारायण जी राठोड़ कालु आप के द्वारा यज्ञ देवता को घी जो तिल की आहुति से प्रसन्न किया गया। सकलपंच राठोड़ तेली समाज गांव कलोरा बदनावर जिला धार
यह जानकारी मीडिया प्रभारी पटेल पवन राठौड़ ने दी ।







