प्रेमचन्द्र साह प्रखंड संवाददाता मैनाटांड
बिहार। सिकटा विधायक समृद्ध वर्मा को मैनाटांड में ढोल ताशे बजाकर पटाखे फोड़ कर भव्य स्वागत उनके समर्थकों के द्वारा किया गया, फूल माला पहनाकर काफी जोश और जुनून उनके समर्थन में देखने में को मिला। उनके समर्थकों ने कहा की सिकटा विधानसभा की धरती पर युवा विधायक समृद्ध वर्मा की जरूरत था । विधायक समृद्ध वर्मा हमारे सिकटा ,मैनाटांड में विकास क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनाएंगे। विधायक समृद्ध वर्मा को देखकर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ उठी। इधर विधायक समृद्ध वर्मा ने बैशखवा चौक पर कहा अपने समर्थकों के बीच और जनता जनार्दन से ब्लॉक हो या आंचल अगर कोई भी काम कार्य को लेकर जनता को परेशानी किसी अधिकारी ने किया । तो उसके विरोध में मैं कार्रवाई करूंगा। अंचल अधिकारी सिओ के द्वारा किसी को परेशानी नहीं होना चाहिए । हमारे क्षेत्र की जनता के लिए । मैं हमेशा जीवन भर खड़ा रहूंगा हमारे विधानसभा क्षेत्र में किसी को कभी भी कोई जरूरत पड़े यहां से लेकर बेतिया तक उसके लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा । मौके पर मुन्ना यादव , धनंजय कुमार , विकाश प्रसाद, मुन्ना कुमार, प्रमोद कुमार, पूर्व मुखिया बड़ा निसार अहमद, प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनूप कुमार प्रसाद, सुरेश प्रसार, सरपंच सरवन पासवान इत्यादि सभी लोग उपस्थित थे।




