वृंदावन। भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि की मुक्ति हेतु श्रीधाम वृंदावन स्थित उड़िया बाबा आश्रम, मैं विश्व नारायण महायज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण जन्म भूमि के मुख्य वादी दिनेश फलाहारी महाराज के द्वारा चलाए जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को और मजबूती से कानून एवं जन जागरण के माध्यम से उठाने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम के मुख्य संयोजक , श्री प्रशांत त्यागी , मनीष अरोड़ा के संयोजन में देश विदेश से पधारे हजारों की संख्या में सनातनी हिंदुओं ने श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रातः से शाम तक बनाई गई यज्ञ वेदीयो मैं 11 लाख आहुति प्रदान की गई संपूर्ण जनमानस बार-बार अयोध्या हुई हमारी है अब मथुरा की बारी है के नारे लगा रहे थे , पीपा द्वारा आचार्य बलराम बाबा, जगतगुरु विजय दास भैया जी महाराज ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर अतिक्रमण मुक्त होकर अपने परम वैभव को प्राप्त करें, अमेरिका से पधारे प्रशांत त्यागी जी ने कहा कि संपूर्ण जगत भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की पावन भूमि है हम लोग भारतवर्ष के साथ साथ पश्चिमी देशों में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए अभियान चलाए हुए हैं, मनीष अरोड़ा, एवं प्रवीण शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण ब्रजमंडल से पवित्रता के लिए मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगना चाहिए सरकार द्वारा कुछ चिन्हित स्थान पर प्रतिबंध लगाकर संपूर्ण ब्रज पवित्र होना चाहिए पं बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास, एवं ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल अप्रैल माह में ब्रज से कश्मीर तक की यात्रा श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए निकलेगी जिसमें भारी संख्या में सनातनी भाग लेंगे, श्री नारायण महायज्ञ को आचार्य श्री अनिल शास्त्री ने सभी को वेद मंत्रों से 51 वेद पाठी ब्राह्मणों के साथ संपन्न कराया पीपाद्वाराचार्य बलराम बाबा, जगद्गुरु भैया जी महाराज,श्री इंद्र देवानंद जी महाराज, अचार्य जोगिंद्र भारद्वाज, बाबा कर्मयोगी जी महाराज,श्री हरि सुरेषाचार्य, लक्ष्मी नारायण आचार्य, करुणा संकर त्रिवेदी मनोज मोहन शास्त्री , नरेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा,महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद, महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज, डॉ पवन महाराज, दिगंबर अखाड़ा , दशरथ दास महंत संतोष दास महाराज, महंत मोहिनी शरण महाराज, आचार्य कारण कृष्ण गोस्वामी, चंद्रन लाल , बाबा रामदास जी महाराज, महंत सुखराम दास साध्वी इंदुलेखा, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, जमुना देवी, शर्मा संचालक पंडित राजेश पाठक ने किया धन्यवाद महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज ने दिया कार्यक्रम में श्री धाम वृंदावन के सभी अखाड़ा परिषदों के प्रतिनिधि एवं प्रमुख संतों ने भाग लिया





