मुंबई (अनिल बेदाग): दोपहिया हेलमेट और एक्सेसरीज़ सेगमेंट की अग्रणी कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड 30 अक्टूबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही है। ₹5 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 प्रति शेयर तय किया गया है।
यह इश्यू 3 नवंबर, 2025 तक खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए यह विंडो 29 अक्टूबर को खुलेगी। इस आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक कुल 7,786,120 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से मधु भूषण खुराना (38 लाख शेयर), सिद्धार्थ भूषण खुराना, चांद खुराना और अन्य निवेशक शामिल हैं।
निवेशक न्यूनतम 25 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। स्टड्स का यह पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए तेजी से बढ़ते दोपहिया बाजार में कदम रखने का सुनहरा अवसर माना जा रहा है।






