अमान खान ब्यूरो चीफ सोनभद्र: जनपद में अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विण्ढमगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाए जा रहे 07 राशि गोवंश को बरामद करते हुए एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यह कार्यवाही थाना क्षेत्र के ग्राम बोम में की गई।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोम में छापेमारी
थानाध्यक्ष विण्ढमगंज शिवकुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के रास्ते झारखंड होते हुए बिहार गोवंश ले जाने की तैयारी है। इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने ग्राम बोम के पास घेराबंदी की और पिकअप वाहन संख्या (MP53ZC1237) को रोक लिया। तलाशी के दौरान वाहन के भीतर से 06 बछड़े और 01 बछिया बरामद की गई, जिन्हें वध हेतु ले जाया जा रहा था।
पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश का निवासी
पुलिस ने मौके से अनिल केवट पुत्र बैजनाथ प्रसाद केवट (निवासी खखड़ा सोनबरसा, जिला सीधी, म.प्र.) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वे लोग सिंगरौली (म.प्र.) से गोवंश भरकर सोनभद्र के विभिन्न थानों (बीजपुर, दुद्धी, विण्ढमगंज) के रास्तों से होकर झारखंड के रास्ते बिहार वध हेतु ले जाते हैं।
फरार साथियों की तलाश में पुलिस
इस गिरोह में शामिल दो अन्य अभियुक्त दिलकस अंसारी और जारत हुसैन (निवासी गढ़वा, झारखंड) फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
कार्यवाही करने वाली टीम: थानाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, हे0का0 महफूज अली, का0 फिरोज अहमद और हे0का0 बृजराज यादव शामिल रहे।






