रॉबर्ट्सगंज,अमान खान ब्यूरो चीफ(सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपी भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में फरार चल रहे थे।
अक्छोर मोड़ के पास हुई गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर करीब 2:10 बजे अक्छोर मोड़ के पास घेराबंदी की। यहाँ से पुलिस ने मु0अ0सं0–38/2026 धारा 70(1) और 115(2) बीएनएस में वांछित चल रहे शशिकान्त उर्फ छोटू चौहान (21 वर्ष) और रामनाथ उर्फ नथवा उर्फ लेदरा (45 वर्ष) को दबोच लिया। दोनों अभियुक्त रॉबर्ट्सगंज के ग्राम अक्छोर के ही रहने वाले हैं।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
सराहनीय कार्य करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उप निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव और आरक्षी रूपेश कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वांछितों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।







