​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

गैंगस्टर एक्ट में वांछित झारखंड का अपराधी गिरफ्तार, कोन पुलिस ने बस स्टैंड से दबोचा

कोन पुलिस का सटीक वार: गैंगस्टर एक्ट में फरार झारखंड का इनामी अपराधी गिरफ्तार

EDITED BY: Ground Reporter

UPDATED: Monday, January 19, 2026

कोन,अमान खान ब्यूरो चीफ (सोनभद्र)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में कोन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने रविवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

​जानकारी के अनुसार, थाना कोन पर पंजीकृत
मु0अ0सं0–01/26 धारा–3(1) गैंगस्टर एक्ट से संबंधित आरोपी गुलाब चौधरी पुत्र अधीर चौधरी, निवासी बाना (गढ़वा, झारखंड) काफी समय से फरार चल रहा था। रविवार दोपहर करीब 01:15 बजे चौकी प्रभारी वागेसोती वीरेन्द्र वर्मा ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कस्बा कोन बस स्टैंड के पास से अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

शातिर गोतस्कर है अभियुक्त
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इससे पूर्व उस पर थाना कोन में ही गोवध निवारण अधिनियम (मु0अ0सं0-124/25) के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। गोवंश तस्करी जैसे अपराधों में संलिप्तता के कारण ही उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी।

गिरफ्तारी टीम:
अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी वीरेन्द्र वर्मा के साथ आरक्षी अशोक कुमार शामिल रहे। पुलिस ने विधिक औपचारिकताएं पूरी कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले