अमान खान ब्यूरो चीफ सोनभद्र। जनपद में महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘मिशन शक्ति अभियान 5.0’ के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं डॉ. चारु द्विवेदी (CO ट्रैफिक) के नेतृत्व में जिले के समस्त थानों की ‘एंटी रोमियो’ व मिशन शक्ति टीमों ने स्कूल-कॉलेजों और बाजारों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी।
अभियान के दौरान साइबर अपराध, घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न से बचाव के तरीके बताए गए। पुलिस ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों (112, 1090, 181, 1930) का निडर होकर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।







