दुद्धी, अमान खान ब्यूरो चीफ (सोनभद्र): दुद्धी ब्लॉक के ऐतिहासिक महुली खेल मैदान पर शनिवार को राजा बरियार शाह फुटबॉल टूर्नामेंट का अत्यंत उत्साह और खेल भावना के साथ शुभारंभ हुआ। इस गौरवशाली प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार रजक (परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार) ने ध्वजारोहण कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
“1944 से जारी खेल परंपरा को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी”
समारोह को संबोधित करते हुए श्री रजक ने कहा कि महुली की धरती पर फुटबॉल की परंपरा वर्ष 1944 से चली आ रही है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि विलुप्त होती इस खेल संस्कृति को जीवित रखना गर्व की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए इसे ‘खेलो इंडिया’ अभियान से जोड़ने पर जोर दिया, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।
विशिष्ट अतिथि संजय सिंह धुर्वे ने भी आयोजन की सफलता के लिए कमेटी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान व कमेटी अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने की।
रोमांचक मुकाबलों का हाल
उद्घाटन के दिन दो प्रमुख मुकाबले खेले गए, जिसने दर्शकों में भारी जोश भर दिया:
प्रथम मैच (सिंगरौली vs सारनाथ): विंध्याचल सोसायटी क्लब सिंगरौली और वाराणसी टाइगर्स (सारनाथ) के बीच भिड़ंत हुई। सिंगरौली ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए 3–1 से मैच जीत लिया। सिंगरौली की ओर से जर्सी नंबर 16 ने दो गोल और अविनाश (जर्सी नंबर 2) ने एक गोल दागा। सारनाथ के राज (जर्सी नंबर 4) ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया।
द्वितीय मैच (मिर्जापुर vs पतरातू): दूसरा मुकाबला मिर्जापुर और पतरातू (झारखंड) के बीच हुआ, जिसमें मिर्जापुर की टीम ने दो गोल के अंतर से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
निर्णायक और सहयोगी दल
मैच का सफल संचालन मुख्य रेफरी दीपक कुमार ने किया, जिसमें राजनाथ गोस्वामी और राज कपूर ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष वीरेंद्र कनौजिया, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, रमीज आलम, निरंजन जायसवाल (प्रधान मल्देवा), सुरेंद्र यादव सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के आगाज से समूचे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है।







