राबर्ट्सगंज,अमान खान ब्यूरो चीफ सोनभद्र (17 जनवरी, 2026): जनपद में अपराधियों और वांछितों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत राबर्ट्सगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बढ़ौली चौराहे पर पुलिस ने बिछाया जाल
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बढ़ौली चौराहे के पास घेराबंदी की और अभियुक्त अनिल कुमार को धर दबोचा।
पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में दर्ज था मामला
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार (20 वर्ष), पुत्र राजकुमार उर्फ दादे जायसवाल, जनपद के थाना रायपुर अंतर्गत ग्राम पड़री का निवासी है। उसके विरुद्ध थाना राबर्ट्सगंज में मु0अ0सं0–31/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 65(1), 87 और 3/4(2) पाक्सो एक्ट (POCSO Act) के अंतर्गत गंभीर मामला पंजीकृत था। वह काफी समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा दे रहा था।
विधिक कार्यवाही के बाद भेजा गया जेल
गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा और उप-निरीक्षक आशंकर यादव शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी के इस सख्त अभियान से अपराधियों में खौफ का माहौल है।







