अमान खान ब्यूरो चीफ सोनभद्र (पिपरी)। जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना पिपरी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक महिला को सवा किलो के करीब अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया गांजा
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे प्रभारी निरीक्षक पिपरी के नेतृत्व में पुलिस टीम रेनुकूट रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने एक महिला को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 1.148 किलोग्राम अवैध गांजा और बिक्री के 115 रुपये नकद बरामद हुए।
रेणुकूट की निवासी है अभियुक्ता
गिरफ्तार की गई महिला की पहचान सुनीता देवी (40 वर्ष), निवासी चाचा कॉलोनी, वार्ड नं0–03, रेणुकूट, थाना पिपरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी अधिक है। अभियुक्ता के विरुद्ध पिपरी थाने में मु0अ0सं0 11/2026, धारा 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम की तत्परता
इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी रेणुकूट उ0नि0 संजय सिंह, हे0का0 रामजीत यादव, का0 सुनील यादव और महिला कांस्टेबल अर्चना की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान से क्षेत्र के मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस खबर के लिए प्रभावी सब-हेडिंग्स (Sub-headings):
- रेलवे स्टेशन के पास हुई गिरफ्तारी: मुखबिर की सूचना पर पिपरी पुलिस ने रेणुकूट स्टेशन के पास बिछाया जाल।
- सवा किलो गांजा बरामद: तस्कर महिला के कब्जे से 1.148 किग्रा अवैध गांजा और नगदी जब्त।
- नशा मुक्त अभियान का असर: एसपी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी।







