अमान खान ब्यूरो चीफ सोनभद्र (घोरावल)। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन-समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु शनिवार को जनपद की समस्त तहसीलों में ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तहसील घोरावल में जिलाधिकारी श्री बी० एन० सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने खुद मोर्चा संभाला और फरियादियों की समस्याओं को रूबरू सुना।
लापरवाही पर सख्त रुख
सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जन-शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक समस्या का समाधान न केवल समयबद्ध हो, बल्कि गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष भी हो।
पारदर्शिता और विश्वास पर जोर
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व और पुलिस से जुड़े संयुक्त मामलों में टीम बनाकर मौके पर जाएं और विवादों का स्थाई हल निकालें। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है ताकि जनता का शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
मुख्य बिंदु:
- त्वरित कार्यवाही: अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को परिणाम से अवगत भी कराया जाए।
- टीम भावना: विवादित जमीनी मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग को समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया।
- प्राथमिकता: जनहित से जुड़े मुद्दों को टॉप प्रायोरिटी पर रखने की हिदायत दी गई।
इस अवसर पर तहसील स्तरीय अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।







