देशभक्ति का जोश अपने चरम पर! वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह का उत्साहपूर्ण शुभारंभ - केंद्रीय मंत्री ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में खान मंत्रालय के मंडप का किया उद्घाटन - सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस – गर्दन का दर्द जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए - मोहित मलिक ने सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ पर कहा: “इस शो ने मुझे याद दिलाया कि शांति हर भूमिका में केंद्रित रहने से आती है — चाहे वह शिव हो या पिता” - दैवीय सीख और भाईचारे का बंधन: ‘गणेश कार्तिकेय’ में भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की अद्भुत विकास यात्रादेशभक्ति का जोश अपने चरम पर! वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह का उत्साहपूर्ण शुभारंभ - केंद्रीय मंत्री ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में खान मंत्रालय के मंडप का किया उद्घाटन - सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस – गर्दन का दर्द जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए - मोहित मलिक ने सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ पर कहा: “इस शो ने मुझे याद दिलाया कि शांति हर भूमिका में केंद्रित रहने से आती है — चाहे वह शिव हो या पिता” - दैवीय सीख और भाईचारे का बंधन: ‘गणेश कार्तिकेय’ में भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की अद्भुत विकास यात्रा

आस्था और अपनापन: वेरोनिका वनीज ने परिवार संग मनाई छठ पूजा

आस्था, परंपरा और परिवार का अटूट बंधन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

Unbreakable bonds of faith, tradition and family

मुंबई (अनिल बेदाग) : अभिनेत्री वेरोनिका वनीज ने इस साल छठ पूजा पूरे श्रद्धा और प्रेम से अपने परिवार के बीच मनाई। उत्तर प्रदेश के बलिया से ताल्लुक रखने वाली वेरोनिका के लिए यह पर्व सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि भावनाओं का संगम है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह प्रसाद और पारंपरिक मिठाइयाँ बनाती नजर आ रही हैं।

अपनी पोस्ट में वेरोनिका ने लिखा, “काश मैं भी माँ के साथ घाट पर पूजा करती…।” इस सादगी भरे भाव ने उनके प्रशंसकों का दिल जीत लिया। उनके शब्दों में छठ की आत्मा झलकती है। आस्था, परंपरा और परिवार का अटूट बंधन। वेरोनिका ने यह साबित किया कि चाहे इंसान कहीं भी हो, उसकी जड़ें हमेशा अपने संस्कारों से जुड़ी रहती हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले