केंद्रीय मंत्री ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में खान मंत्रालय के मंडप का किया उद्घाटन - सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस – गर्दन का दर्द जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए - मोहित मलिक ने सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ पर कहा: “इस शो ने मुझे याद दिलाया कि शांति हर भूमिका में केंद्रित रहने से आती है — चाहे वह शिव हो या पिता” - दैवीय सीख और भाईचारे का बंधन: ‘गणेश कार्तिकेय’ में भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की अद्भुत विकास यात्रा - क्रिकेट का नया युग शनिवार से शुरू, सुंदरपुर में सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंडकेंद्रीय मंत्री ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में खान मंत्रालय के मंडप का किया उद्घाटन - सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस – गर्दन का दर्द जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए - मोहित मलिक ने सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ पर कहा: “इस शो ने मुझे याद दिलाया कि शांति हर भूमिका में केंद्रित रहने से आती है — चाहे वह शिव हो या पिता” - दैवीय सीख और भाईचारे का बंधन: ‘गणेश कार्तिकेय’ में भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की अद्भुत विकास यात्रा - क्रिकेट का नया युग शनिवार से शुरू, सुंदरपुर में सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड

टाइड ने एसएमई के लिए एनसीएमसी-सक्षम एक्सपेंस कार्ड लॉन्च किया

छोटे कारोबारियों और फ्रीलांसर्स को एक ही कार्ड से ट्रैवल, टैप और ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

Tide launches NCMC-enabled expense card for SMEs

मुंबई (अनिल बेदाग) : भारत के अग्रणी एसएमई फिनटेक प्लेटफॉर्म टाइड ने अपने रूपे-सक्षम एक्सपेंस कार्ड में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सपोर्ट जोड़ा है। इस पहल से छोटे कारोबारियों और फ्रीलांसर्स को एक ही कार्ड से ट्रैवल, टैप और ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी। अब टाइड यूज़र मेट्रो, बस, टोल और पार्किंग के साथ-साथ अपने बिज़नेस खर्चों का भी प्रबंधन कर सकेंगे।

टाइड इंडिया के डिप्टी कंट्री मैनेजर कुमार शेखर ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा व्यवसायिक खर्चों को आसान बनाना रहा है। एनसीएमसी के साथ हम यात्रा और खर्च प्रबंधन को एक ही प्लेटफॉर्म पर सहज बना रहे हैं। यह सिर्फ एक अपग्रेड नहीं, बल्कि एसएमई के लिए समय और धन बचाने का नया तरीका है।”

यह कदम टाइड के एकीकृत बिज़नेस मैनेजमेंट समाधान को और सशक्त बनाता है, जो इनवॉइसिंग, भुगतान, जीएसटी पंजीकरण और सरकारी योजनाओं तक पहुंच जैसी सेवाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध कराता है। 2022 के अंत में भारत में लॉन्च हुआ टाइड अब तक 8 लाख से अधिक एसएमई को सेवा दे रहा है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले