एंटी करप्शन की टीम ने एक व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

रिश्वत लेते हुए कर्मचारी को देख इलाके में हड़कंप मौके पर जुटी भारी भीड़

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 9, 2025

There was a commotion in the area when the employee saw him taking bribe and a huge crowd gathered at the spot

देवरिया,भटनी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर ट्रैप टीम ने मंगलवार की शाम भटनी बाजार में बड़ी कार्रवाई करते हुए कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर, ब्लॉक भटनी में अनुचर (कार्यालय सहायक) पद पर कार्यरत एक व्यक्ति को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता विकास चौरसिया निवासी ग्राम पौनार, थाना खुखुन्दू ने आरोप लगाया था कि विद्यालय की मान्यता दिलाने के लिए एक व्यक्ति ने उनसे 25,000 रुपये की मांग की थी। तय योजना के तहत टीम ने भटनी बाजार स्थित मां अम्बे स्वीट्स के पास रिश्वत की रकम जैसे ही कर्मचारी ने ली तुरंत ही उसे दबोच लिया गया।

मौके पर जब आरोपी की उंगलियां रसायन युक्त पानी में डुबोई गईं तो पानी लाल हो गया जिससे रिश्वत लेने का प्रमाण मिला। इसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले