आपसी भाईचारे व सौहार्द से बढकर कोई त्योहार नहीं – डॉ रघुवीर चौधरी

गुढा में ईदुलदुन्नाबी मिलन समारोह का आयोजन किया गया,

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, September 13, 2025

There is no festival greater than mutual brotherhood and harmony - Dr Raghuveer Chaudhary

रानीपुर(झांसी) । समीपस्थ स्थित ग्राम पंचायत गुढा में स्थित मस्जिद पर मुस्लिम समाज के तत्वावधान में ईदुलदुन्नाबी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम भाईयों ने आपस में गले मिलकर बधाई दी। मौके पर सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा नेता डॉ रघुवीर चौधरी ने कहा कि आपसी प्रेम, भाईचारे, सौहार्द के सामने सभी त्योहार फीके पड़ जाते हैं।

सभी लोग भाईचारे के साथ आगामी त्योहारों को मनायें। मौके पर इकबाल मंसूरी, याकूब मुल्लाजी, जावेद हाफिज, फिरोज मौलवी, मीर खां, अमजद खां, वरिष्ठ पत्रकार हरनारायण यादव, इरशाद खां, अब्बास खां, गुल मुहम्मद खां, रहमान खां, मान खां, मकबूल अहमद सहित तमाम मुस्लिम समुदाय व हिन्दू समुदाय के लोगों की उपस्थिति रही।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले