हिन्‍दी को जनमानस की भाषा मानते थे गांधी जी - ब्रेन सर्जरी ने दिलाई 10 साल पुराने दर्द से राहत -  संजू राठौड़ का गाना “सुंदरी” बना सेंसेशन - सचिन समर्थित आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को मिली 100 एकड़ जमीन - जय संतोषी माता के अन्नपूर्णा संकुल में रात ८ बजे गरबा दांडीया कार्यशाला का दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ करवाया गयाहिन्‍दी को जनमानस की भाषा मानते थे गांधी जी - ब्रेन सर्जरी ने दिलाई 10 साल पुराने दर्द से राहत -  संजू राठौड़ का गाना “सुंदरी” बना सेंसेशन - सचिन समर्थित आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को मिली 100 एकड़ जमीन - जय संतोषी माता के अन्नपूर्णा संकुल में रात ८ बजे गरबा दांडीया कार्यशाला का दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ करवाया गया

नवजोत सिंह सिद्धू ने लॉन्च किया इंडियाज़ गॉट टैलेंट का नया सीजन

टैगलाइन “जो अजब है, वो गज़ब है” ने बढ़ाई उत्सुकता

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, September 13, 2025

The tagline "Jo ajab hai, wo gazab hai" increased the curiosity

नवजोत सिंह सिद्धू की प्रमो में दमदार लाइन “दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग”, उन लोगों की परेशानियों को दिखाती है जिन्हें समाज की सोच रोकती है। ये लाइन टैलेंट्स को प्रेरित करती है कि वो ऐसे बंधनों से ऊपर उठकर बिना किसी डर अपने सपनों का पीछा करें। इंडियाज़ गॉट टैलेंट के पहले प्रोमो में आने वाले सफर की बस एक झलक दिखाई गई है, जिसमें टैगलाइन “जो अजब है, वो गजब है” इस सीज़न की असली रूह को बखूबी पेश करती है।

शो के बारे में बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं, “मैं उन टैलेंट्स को देखने के लिए उत्साहित हूँ जो अनोखे, क्रिएटिव हैं और इतनी हिम्मत रखते हैं कि आम सोच को चैलेंज कर सकें। ये कमाल के टैलेंट्स न सिर्फ पूरे देश को हैरान करने वाले हैं बल्कि अनगिनत लोगों को अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित भी करने वाले हैं!”

प्रोमो लिंक्स:
इंस्टाग्राम: https://youtu.be/RZnLUImVkZo?si=I0f7-01GK-eKL5Ua

यूट्यूब: https://youtu.be/RZnLUImVkZo?si=I0f7-01GK-eKL5Ua

इंडियाज़ गॉट टैलेंट का प्रीमियर 4 अक्टूबर 2025 से, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर होगा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले