चकमार्ग कब्जे पर बवाल: एसडीएम कैराना के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा, मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना के आरोप - नरेन्द्र मोदी ने पवित्र प्रकाश उत्सव पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन किया - सुमन मिड्ढा की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, व्यापारिक व राजनीतिक जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - राष्ट्रीय लोकतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का 47वां का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया - कुल्हाड़ी से 26 वार कर पति को मार डाला: घटनास्थल पर टूटा बेलन, खून से सना सिलबट्टा दे रहे थे बर्बरता की गवाहीचकमार्ग कब्जे पर बवाल: एसडीएम कैराना के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा, मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना के आरोप - नरेन्द्र मोदी ने पवित्र प्रकाश उत्सव पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन किया - सुमन मिड्ढा की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, व्यापारिक व राजनीतिक जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - राष्ट्रीय लोकतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का 47वां का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया - कुल्हाड़ी से 26 वार कर पति को मार डाला: घटनास्थल पर टूटा बेलन, खून से सना सिलबट्टा दे रहे थे बर्बरता की गवाही

दिलों में बस जाने वाली ‘धड़क 2’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, देखिए ज़ी सिनेमा पर 27 दिसंबर रात 9 बजे

इस दिसंबर, जज़्बातों की गहराई महसूस करने के लिए देखना न भूलें 'धड़क 2', शनिवार 27 दिसंबर रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, December 24, 2025

The heartwarming film 'Dhadak 2' will have its world television premiere on Zee Cinema on December 27th at 9 PM.

आयुष गुप्ता संवाददाता मुंबई : ज़ी सिनेमा दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है धड़क 2 का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर- एक ऐसी फिल्म जो अपने गहरे जज़्बातों, दमदार किरदारों और दिलों के तार छेड़ देने वाली कहानी के साथ आपके लिए यादगार बन जाती है। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की मुख्य भूमिकाओं से सजी यह फिल्म गहराई, सच्चे जज़्बात और दमदार असर वाले अभिनय से सजी है।

एक से बढ़कर एक सहायक कलाकारों और एक ऐसी दुनिया के साथ, जो पूरी तरह असली और जज़्बातों से भरी लगती है, ‘धड़क 2’ दो ऐसे जवां दिलों की कहानी है, जिन्हें प्यार तब मिलता है, जब वे इसकी उम्मीद भी नहीं करते। लेकिन, यही प्यार उन्हें ऐसे हालात के सामने लाकर खड़ा कर देता है, जो उनकी हिम्मत, उनके भरोसे और रिश्ते की कड़ी परीक्षा लेते हैं। जैसे-जैसे उनका रिश्ता गहरा होता है, यह कहानी एक ऐसे मोड़ की तरफ बढ़ती है, जो दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि आगे उनका क्या होगा।

धड़क 2 उन दर्शकों के लिए खास है, जो दिलचस्प कहानी और हाई इंटेंस ड्रामा देखना पसंद करते हैं। देखिए ‘धड़क 2’ का शानदार वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर, शनिवार 27 दिसंबर रात 9 बजे।

इस दिसंबर, जज़्बातों की गहराई महसूस करने के लिए देखना न भूलें ‘धड़क 2’, शनिवार 27 दिसंबर रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले