'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा

सहारनपुर जिले के 934 लाभार्थियों के खाते में पहुंची एक लाख रुपये की पहली किश्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंगल क्लिक से किये हस्तांतरण, जनमंच में मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद का हुआ सीधा प्रसारण

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, January 18, 2026

The first installment of Rs 1 lakh reached the accounts of 934 beneficiaries of Saharanpur district.

चिराग भाटिया
सहारनपुर।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी -2.0 के ‘‘लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण’’ योजना के लाभार्थियों को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सहारनपुर के 934 लाभार्थियों सहित प्रदेश के दो लाख लाभार्थियों को सिंगल क्लिक द्वारा एक लाख रुपये की प्रथम किश्त सीधे उनके खातों में हस्तारित की गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया, जिसका सीधा प्रसारण यहां जनमंच सभागार में किया गया।

सहारनपुर के जिन 934 लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के साथ एक लाख रुपये की प्रथम किश्त हस्तांतरित हुई है उनमें देवबंद निकाय क्षेत्र के 341, सहारनपुर निकाय क्षेत्र के 239, सरसावा निकाय क्षेत्र के 97, गंगोह निकाय क्षेत्र के 79, चिलकाना निकाय क्षेत्र के 64, अम्बहेटा निकाय क्षेत्र के 63, बेहट निकाय क्षेत्र के 23, छुटमलपुर निकाय क्षेत्र के 22 तथा तीतरो निकाय क्षेत्र के 06 लाभार्थी शामिल है।

सेठ गंगा प्रसाद महेश्वरी सभागार (जनमंच) में नगर निगम एवं डूडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रुप से सहारनपुर के 27 लाभार्थियों को जिलाधिकारी मनीष बंसल, नगरायुक्त शिपू गिरि, देवबंद के चेयरमैन विपिन गर्ग, सरसावा चेयरमैन प्रतिनिधि प्रमोद पंवार व विभिन्न निकायों के पार्षदों ने आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
इससे पूर्व लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका अपना घर हो’ के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि योजना के तहत अधिकतर घरों का पंजीकरण महिलाओं के नाम पर या संयुक्त नाम से किया गया है, जिससे उन्हें नई ताकत और सशक्तिकरण मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ये घर सिर्फ एक पक्की छत नहीं हैं, बल्कि इनमें शौचालय, बिजली, पानी आदि सभी बुनियादी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। केंद्रीय शहरी आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी वर्चुअल रुप से प्रदेश के लाभार्थियों को सम्बोधित किया। नगरायुक्त शिपू गिरि, अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, पीओ डूडा विकास कुमार पाण्डेय ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। नगरायुक्त शिपू गिरि ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले