TVF ने गणेश चतुर्थी के मौके पर RVG हॉस्टल में किया हाफ सीए सीजन 2 लॉन्च - ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन - सुधाकर गुप्त - देवरिया डीएम दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया - सेमरी मंडल में मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक, सदर विधायक नें बताई सरकार की उपलब्धियां - बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारीTVF ने गणेश चतुर्थी के मौके पर RVG हॉस्टल में किया हाफ सीए सीजन 2 लॉन्च - ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन - सुधाकर गुप्त - देवरिया डीएम दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया - सेमरी मंडल में मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक, सदर विधायक नें बताई सरकार की उपलब्धियां - बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

टीम पैराडाइज ने लिया बड़ा कदम, हॉलीवुड कोलैबोरेशन के जरिए कर रही है ग्लोबल रिलीज की तैयारी

फिल्म रिलीज से पहले ही सबसे ज्यादा चर्चित टाइटल्स में शामिल हो चुकी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, August 31, 2025

The film has become one of the most talked about titles even before its release

द पैराडाइज के मेकर्स ने जब फिल्म की पहली झलक दिखाई थी, तब ही उन्होंने साल की शुरुआत में यह साफ कर दिया था कि वे भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल ऑडियंस पर भी नजरे बनाए हुए हैं। मल्टीलिंग्वल रिलीज से लेकर जबरदस्त प्रमोशन तक, उनके हर कदम ने यही संदेश दिया है कि फिल्म को दुनिया भर के लिए डिजाइन किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि अपने इस महत्वाकांक्षा को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, टीम पैराडाइज पहले ही हॉलीवुड के #ConnekktMobScene के एग्जीक्यूटिव VP ऑफ क्रिएटिव कंटेंट, #AlexandraEVisconti से मिली है, ताकि फिल्म के लिए मुमकिन कोलैबोरेशन पर बात की जा सके। हालांकि, इसके बारे में जानकारी अभी गुप्त रखी गई है, यह कदम टीम की यह कोशिश और मजबूत करती है कि द पैराडाइज को एक सच में इंटरनेशनल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए बनाया गया है।

शुरुआत से ही, मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट को सिर्फ एक क्षेत्रीय रिलीज से कहीं ज़्यादा माना है। उनकी जोश भरी प्रमोशन स्ट्रैटेजी ने अलग-अलग भाषाओं, मार्केट्स और दर्शकों में ऑर्गेनिक चर्चा पैदा कर दी है, जिससे यह फिल्म रिलीज से पहले ही सबसे ज्यादा चर्चित टाइटल्स में शामिल हो चुकी है।

जैसे-जैसे मार्च 2026 में इसकी वर्ल्डवाइड प्रीमियर का इंतजार बढ़ रहा है, ट्रेड वॉचर्स पहले ही द पैराडाइज को भारत की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक कह रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो, टीम यह भी चर्चा कर रही है कि एक जाने माने हॉलीवुड अभिनेता, जिनकी भारत में भी बड़ी फॉलोइंग है, को शामिल किया जाना है ताकि फिल्म के इंटरनेशनल लैंग्वेज वर्ज़न्स को दुनिया भर में रिलीज़ किया जा सके।