श्री नारायणमहायज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की आवाज उठी - अधिवक्ता की पत्नी प्रेमी संग फरार,आहत अधिवक्ता ने खाया जहर, मौत - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया राष्ट्रीय बीज निगम के अत्याधुनिक बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन - ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी सैन्य उपकरणों के प्रभावी उपयोग ने भारत की क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को बढ़ाया: राजनाथ सिंह - मिशन शक्ति के तहत सरसावा पुलिस ने महिलाओं को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की दी सलाहश्री नारायणमहायज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की आवाज उठी - अधिवक्ता की पत्नी प्रेमी संग फरार,आहत अधिवक्ता ने खाया जहर, मौत - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया राष्ट्रीय बीज निगम के अत्याधुनिक बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन - ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी सैन्य उपकरणों के प्रभावी उपयोग ने भारत की क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को बढ़ाया: राजनाथ सिंह - मिशन शक्ति के तहत सरसावा पुलिस ने महिलाओं को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की दी सलाह

अंजनीपुत्र ने लंका की अशोक वाटिका मे जमकर मचाया उतपात,जला डाली सोने की लंका

लंका दहन का मंचन देख झूमे दर्शक,महाबीर के गूंजे जयकारे, अशोक वाटिका की डायमंड नाइट पर उमड़ी दर्शको की भारी भीड़

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 28, 2025

The audience was thrilled to see the burning of Lanka, cheers for Mahavira echoed.

सहारनपुर । बेहट रोड़ स्थित रामलीला लीला मैदान पर श्री रामलीला के मंचन में विगत रात्रि की लीला में दिखाया गया कि भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेकर पवनपुत्र हनुमान अपनी वानरी सेना लेकर माता जानकी की खोज में निकल पड़े,पहाड़ों के साथ कटीले पेड़ों के बीच रास्ता बनाते हुए समुंद्र पार कर के अशोक वाटिका पहुंचे ।

अशोक वाटिका में माता जानकी से मिलकर लंका दहन करते है और फिर लौटकर श्रीराम को माता जानकी का हाल बताते हैं,लंका दहन का अनोखा मंचन देख दर्शक झूम उठते हैं। वही भक्त हनुमान द्वारा लंकापति रावण पर ललकार को सुन दर्शक भाव विभोर भी हुए ।

अशोक वाटिका की डायमंड नाइट को देखने दर्शको में काफी उत्साह देखा गया,रामलीला का पंडाल दर्शको से खचाखच भरा रहा,लोगो की भारी तादाद ने आयोजको के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

रात्रि लीला के मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुम्बर,मुकेश दीक्षित,राजीव गोयल(महामंत्री वैश्य समाज),अतुल पराशर,शीतल टण्डन(व्यापारी नेता), द्वारा फीता काट कर ,एवं प्रभु श्री रामचन्द्र ,व लखन लाल जी,हनुमान जी की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया,कमेटी द्वारा बनाये गए सम्मान चिन्ह को प्रभु श्री राम जी के द्वारा अतिथि को दिलवाया गया।`

मंच निर्देशक द्वारा लंका दहन की लीला का सशक्त मंचन किया व हनुमान जी ने लंका दहन के साथ भरपूर आतिशबाजी की गई, दर्शकों में फलों की वर्षा की और पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा।`

कमेटी के कार्यालय प्रभारी आयुष सिंघल ने बताया कि आज की रात्रि लीला मंचन में जामवंत जी द्वारा हनुमान जी को उनकी भूली हुई शक्ति याद दिलाकर सौ योजन के समुन्द्र को पार कर ,दक्षिण दिशा में लंका पहुँचकर माता जानकी जी की खोज का दृश्य दिखाया गया,तत्पश्चात अशोक वाटिका में उथल पुथल मचाकर राक्षषो का वध और अक्षय कुमार का वध कर महाराजा लंकेश के आदेश पर हनुमान जी की पूंछ में आग लगवा दी गई,इससे क्रोधित होकर अतिवीर बलशाली हनुमान जी द्वारा लंकापति महाराज रावण की भव्य सोने की लंका को जलाकर खाख बना दिया गया।

इस दौरान विनय जिंदल सजंय सिंघल,सुमित शर्मा,आयुष सिंघल,वैभव बंसल,आलोक अग्रवाल,राजा जैन,मनुज तायल, विपुल गोयल, सजंय कर्णवाल,आशीष वैश्य, माणिक वैश्य,मनोज गोयल,ईशु जैन,मानसिंह जैन,अनमोल गोयल,विनय गुप्ता,श्रीकांत गुप्ता देवेंद्र राणा,प्रथम कुमार,किशन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं समस्त कमेटिगण मौजूद रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले