मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

आंध्र प्रदेश में हादसा: बेंगलुरु हाइवे पर चलती लग्जरी बस में लगी आग, अब तक 20 की मौत

प्रशासन ने बताया कि 20 लोगों की अब तक मौत हुई है, उनमें से 12 शवों की पहचान कर ली गई

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, October 24, 2025

अमरावती । आंध्र प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तड़के कुरनूल जिले में एक निजी यात्री लग्जरी बस में आग लग गई है। इस घटना में कई लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है। यह दुर्घटना हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर चिन्ना टेकुरु गांव के पास हुई, जिससे एक सामान्य रात भर की यात्रा आग और अफरा-तफरी में बदल गई। बस में 40 यात्री सवार थे। कई का इलाज जारी है। प्रशासन ने बताया कि 20 लोगों की अब तक मौत हुई है, उनमें से 12 शवों की पहचान कर ली गई है।

बस में आग तड़के लगी, उस समय सभी यात्री सो रहे थे। लग्जरी एसी बस चारो तरफ से लॉक थी। बस में बने बॉक्स के अंदर यात्री सो रहे थे। इसलिए उन्हें भागने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते पल भर में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया।

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह बस प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी कावेरी की है। बस एक मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसके बाद भीषण आग लग गई जिसने कुछ ही मिनटों में वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि ज्यादातर यात्री कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बस में फंस गए। बारह लोग किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, जिनमें से कुछ झुलस गए, जबकि अन्य के आग की चपेट में आने से भस्म होने की आशंका है।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और जिला अधिकारियों को जीवित बचे लोगों के लिए त्वरित राहत उपाय और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। उन्होंने आगे कहा कि कारणों और यदि कोई चूक हुई है, तो उसका पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।


अग्निशमन और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने और अवशेषों को निकालने के लिए संघर्ष करते रहे। अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन विनाश की भयावहता को देखते हुए हताहतों की संख्या का अनुमान लगाया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले