सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का 47वां का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया और उनके दीर्घायु होने के कामना की गई। इस अवसर पर संगठन मजबूती का संकल्प लिया गया । आज कोर्ट रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल के महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी एवं अध्यक्ष पति के नईम अहमद का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राव केसर सलीम,अम्बेहटा चेयरमैन नईम अहमद, महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद सलीम कुरैशी, रजनीश चौहान, युवा जिला अध्यक्ष पुनीत चौहान, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिय दीप त्यागी ने पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी एवं नईम अहमद की दीर्धायु होने की कामना करते पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों और कार्य शैली के बल पर ही आज किस को आर्थिक और मानसिक उन्नति मिली है उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के महान व्यक्तित्व है जिन्होंने पूरे राष्ट्र को नई दिशा देने का काम किया।

उन्होंने कहा कि केवल नारेबाजी करने से किसी समस्या का सार्थक परिणाम नहीं हो सकता हमें अपने उद्देश्य को पाने के लिए मिशन बनाना होगा। उन्होंने कहा कि जब-जब धर्म और राजनीतिक आपस में टकराएंगे तो निश्चित रूप से विनाश होगा हमें चौधरी चरण सिंह के आदर्श सिद्धांतों को अपनाना होगा। तभी ऐसे आयोजन सार्थक होंगे। पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया इस दौरान अजय कौशिक ने अपने सार्थियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनका सभी पदाधिकारियो ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर महावीर सिंह सैनी प्रीतम सिंह सैनी अजय कौशिक अशरफ आलम राकेश कुमार राजेश चौहान गौरव शर्मा फरमान राव रूपचंद गौतम सूरज पदम सिंह पंकज चौधरी हर्षित राणा अक्षित धीमान, हिमांशु गुर्जर , मोहित शर्मा,अशोक प्रधान, राजेंद्र कुमार अमरीश कुमार आदिशाहवेज सलीम अहमद नदीम नजर समेत आदि मौजूद रहे।





