मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

पुलिस ने फरार अभियुक्त के गाँव में मुनादी वा नोटिस चस्पा कराकर धारा 84 बीएनएसएस की कार्यवाही

सुल्तानपुर रिपोरी अशोक कुमार वर्मा सुल्तानपुर । जनपद के लम्भुआ पुलिस ने पास्को एक्ट समेत कई धाराओं में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ रविवार को धारा 84 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी के गांव में मुनादी करते हुए तत्काल हाजिर होने का

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

सुल्तानपुर रिपोरी अशोक कुमार वर्मा

सुल्तानपुर । जनपद के लम्भुआ पुलिस ने पास्को एक्ट समेत कई धाराओं में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ रविवार को धारा 84 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी के गांव में मुनादी करते हुए तत्काल हाजिर होने का चेतावनी दी गई। और उसके द्वार पर नोटिस चस्पा किया गया ।

मामला लम्भुआ कोतवाली जनपद सुल्तानपुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 354/24 धारा 137(2) 64(1) भारतीय न्याय संहिता 2024 व 5/6 पास्को एक्ट थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर से संबंधित अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र रामजियावन निवासी ग्राम सरैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 8.7.25 को अभियुक्त अरुण कुमार उपरोक्त के फरार होने के संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद राम द्वारा धारा 84 बीएनएसएस के तहत उद्घोषणा जारी की गई है उद्घोषणा के क्रम में अभियुक्त अरुण कुमार के घर पर धारा 84 बीएनएसएस की नोटिस चश्पा की गई एवं सहज दृश्य स्थान पर नोटिस चस्पा की गई तथा ढोल बजवाकर मुनादी भी कार्रवाई की गई।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले