सुल्तानपुर क्राइम संवाददाता सलमान कादरी
सुल्तानपुर । जनपद के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक धनपतगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को तीन गैर-जमानती वारंट अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया उपनिरीक्षक चन्द्रमणि यादव अपनी टीम—हेड कांस्टेबल शिवमूरत यादव, महेश कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, सतीश यादव और आजम अली—के साथ दबिश देकर इन अभियुक्तों को पकड़ा।
गिरफ्तार व्यक्तियों में पहला, राजाराम पुत्र भगौतीदीन वर्मा निवासी ग्राम सेवरा, थाना धनपतगंज, जिसके विरुद्ध थाना कूरेभार में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मुकदमा दर्ज है और एसीजेएम कोर्ट नंबर 20 सुलतानपुर से गिरफ्तारी वारंट जारी था।
दूसरा, वीरेंद्र कुमार यादव पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम बिनगी, थाना धनपतगंज, जिस पर थाना कूरेभार में धारा 379/411 भादवि के तहत चोरी व माल बरामदगी का मुकदमा दर्ज है, जिसके लिए एसीजेएम कोर्ट नंबर-04 सुलतानपुर ने वारंट जारी किया था। तीसरा, रामसजीवन मिश्रा पुत्र रामदेव मिश्रा निवासी अगई चकिया, थाना धनपतगंज, जिस पर थाना कूरेभार में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और एसीजेएम कोर्ट नंबर 20 सुलतानपुर से गिरफ्तारी वारंट जारी था।
पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण करने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।






