सुल्तानपुर रिपोर्ट जुनैद हाशमी
सुल्तानपुर । जनपद के गोसाईगंज थाना भटमई चौकी के क्षेत्र के अंतर्गत का मामला जहां पर गांव निवासी डीहधग्गुपर डीहवा राम सिंगार उम्र लगभग पच्चास वर्ष शनिवार को शाम को घर से बाजार के लिए निकले लेकिन वह देर रात तक घर न पहुंचने पर घर वालों ने जब देखा तो उनकी खोजबीन करना शुरू किया।
जहां पर शनिवार को देर रात को पास के गांव बगल एक पीपल के पेड़ के सहारे से फंदे से लटकता हुआ शव मिला जहां पर घर वालों ने इसकी सूचना स्थानी थाने को देते हुए मृतक के शव को नीचे उतरवाया और पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया वही पारिवारिक जनों में कोहराम मचा हुआ है |





