सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ घनश्याम वर्मा
सुल्तानपुर । जनपद में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में ‘‘हर घर तिरंगा अभियान-2025‘‘ के अन्तर्गत प्रथम चरण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों मे ‘‘हर घर तिरंगा अभियान-2025‘‘ के प्रथम चरण (दिनाँक 02 अगस्त से 08 अगस्त 2025)के अंतर्गत सभी स्कूलों की दीवारों और बोर्डाे को तिरंगा रंग से प्रेरित कला से सजाया गया एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदान की गयी ।
प्रदर्शनियों को वेबसाईट www.harghartiranga.com से डाउनलोड कर बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया गया ‘‘हर घर तिरंगा अभियान-2025‘‘ के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय करसा, जयसिंहपुर, कम्पोजिट विद्यालय कस्बा कूरेभार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय कादीपुर, जयसिंहपुर, प्राथमिक विद्यालय कमोलिया दूबेपुर में तिरंगा रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता, बच्चों को तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिता, तिरंगे धागों युक्त ‘तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधि का आयोजन कराया गया‘।
इसी प्रकार अन्य विद्यालयों में भी ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान-2025 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित करने की भावना का संचार किया गया।





