सुल्तानपुर रिपोर्ट अशोक कुमार वर्मा
सुल्तानपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी प्रभारी म0उ0नि0 तारा देवी व हे0का0 शिवानंद राय का0 अक्षय कुमार व म0 का0 राजू सिंह के प्रयासों से महिला रिपोर्टिंग चौकी लम्भुआ पर प्राप्त प्रार्थना पत्र आवेदिका ममता पत्नी शुभम निवासी ग्राम बेदूपारा थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर के मध्य चल रहे पारिवारिक विवाद को समझा बुझाकर पति के साथ चौकी स्तर से विदाई कराई गई ।
यह प्रकरण काफी लम्बे समय से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे मतभेदो को भूलाकर 02 जोड़े आपस में एक साथ रहने के लिए राज़ी हो गए दोनो परिवारो ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।





