मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

श्रेया घोषाल ने लता मंगेशकर जी के साथ गाने की अपनी ख्वाहिश पर की बात

जानें, किस बात पर श्रेया घोषाल ने जताई लता मंगेशकर जी संग गाने की ख्वाहिश

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 16, 2025

आयुष गुप्ता, मुंबई : भारत का सबसे पसंदीदा सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल, एक नए सीज़न के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर लौट आया है, जो हर दिल को छूने के लिए तैयार है। इस बार शो की थीम है “यादों की प्लेलिस्ट: जहाँ आवाजें आज वाली और गाने आप वाले”, जो पुरानी यादों, धुनों और भावनाओं का जश्न मनाता है। शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि श्रेया घोषाल इस सीज़न में जज के रूप में वापसी कर रही हैं, जो अपने अनुभव, अपनेपन और प्रोत्साहन से कंटेस्टेंट्स और दर्शकों दोनों को प्रेरित करती नजर आएँगी।

श्रेया घोषाल, जो भारत की सबसे प्यारी गायिकाओं में से एक हैं, न सिर्फ अपनी सुरीली आवाज़ के लिए जानी जाती हैं, बल्कि संगीत के प्रति अपने गहरे प्यार और सम्मान के लिए भी मशहूर हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे किन संगीत के दिग्गजों की प्रशंसा करती हैं, तो उन्होंने दिल से अपने विचार साझा किए। श्रेया ने कहा, “यदि मुझे किसी पुराने संगीत के दिग्गज के साथ काम करने का मौका मिलता, तो ऐसे बहुत से लोग हैं। मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए हैरानी की बात होगी, क्योंकि पूरी दुनिया जानती है कि मैं लता मंगेशकर जी और आशा जी की बहुत बड़ी शिष्या और प्रशंसक हूँ। यदि मुझे उस दौर में लता जी के साथ गाने का मौका मिलता या सिर्फ उन्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखने का, उन्हें सामने गाते सुनने का, चाहे मैं सिर्फ एक दीवार पर बैठी मक्खी ही क्यों न होती, फिर भी मैं खुद को बहुत धन्य मानती।”

देखिए इंडियन आइडल का नया सीज़न 18 अक्टूबर, 2025 से, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले