गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
नगर निगम, शाहजहांपुर एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में आज न्यू सिटी ककरा स्थित जैव विविधता पार्क रोड के दोनों किनारे पर पौधो को रोपित करने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर आयुक्त डॉ0 बिपिन कुमार मिश्र,पार्षद शिवओम सक्सेना, महाप्रबंधक जल/उद्यान प्रभारी विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता सुशील कुमार व बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख दीपक तिवारी, एल0डी0एम0 राधेरमन तिवारी, मुख्य प्रबंधक (RBDM) प्रदीप सिंह, मुख्य प्रबंधक गजेंद्र कुमार व अन्य लोगों द्वारा लगभग 25 पौधों को मय ट्री गार्ड के रोपित कर पर्यावरण को सरंक्षित करने का संदेश दिया गया ।