
प्रिंस गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
शाहजहांपुर | श्रावण मास की पुण्य बेला में नगर में भक्ति का अनुपम उत्सव आरंभ हो गया है। शनिवार को खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में श्री स्कंद शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस पावन यात्रा में 2100 माताओं एवं बहनों ने सिर पर कलश धारण कर नगर को शिवमय बना दिया।
यात्रा का शुभारंभ बाबा विश्वनाथ जी के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ, जिसे श्री प्रशांत प्रभु जी महाराज ने संपन्न कराया। मुख्य आयोजक हरिशरण बाजपेई जी ने जहां मस्तक पर श्री शिवमहापुराण ग्रंथ धारण किया, वहीं उनकी धर्मपत्नी सीमा बाजपेई जी कलश लेकर श्रद्धा भाव से यात्रा में सम्मिलित रहीं।
यात्रा में सबसे आगे गणेश जी की प्रतिमा विराजमान थी। डमरू वादन की गूंज, मातृशक्ति की भजनमयी पदयात्रा और जयकारों की गूंज ने वातावरण को संगीतमय और शिवमय बना दिया। काशी से पधारे डमरू वादकों की ताल ने समस्त नगरवासियों को भावविभोर कर दिया।
कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई लोधीपुर स्थित खन्नौत नदी तक पहुंची, जहां सभी श्रद्धालु गंगाजल भरकर पुनः रामलीला मैदान लौटे। पीतवस्त्रधारी महिलाएं सिर पर कलश लिए, मन में श्रद्धा लिए, भोलेनाथ के भजनों पर झूमती हुईं चलीं।
रामलीला मैदान में व्यास पीठ की विधिवत स्थापना और पूजन काशी से पधारे आचार्य विवेकानंद शास्त्री द्वारा सम्पन्न किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त किया।
कथा के प्रथम दिन श्री प्रशांत प्रभु जी महाराज ने श्री स्कंद पुराण के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि शिवमहापुराण केवल पुराण नहीं, यह जीवन का रहस्य और कल्याण का सूत्र है।
कथा की शुरुआत श्री गणेश वंदना से हुई, तत्पश्चात सृष्टि की उत्पत्ति और भगवान शिव के अनादि स्वरूप का वर्णन किया गया। श्री प्रभु जी ने बताया कि किस प्रकार भगवान शिव ने ब्रह्मा और विष्णु को अपनी अनंत लीलाओं से चकित कर त्रिलोक पर दया और तप का संदेश दिया।
उन्होंने कहा –
“शिव ही आदि हैं, शिव ही अंत हैं, शिव ही कारण हैं और शिव ही कारणों के परे हैं।
श्रद्धा से सुनो, यह कथा केवल कथा नहीं, साक्षात शिव का आह्वान है।”
श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर कथा में लीन रहे। भक्ति की इस गंगा में डुबकी लगाने हजारों लोग कथा स्थल पर उपस्थित रहे।
इस भक्ति महोत्सव की कथा प्रतिदिन संध्या समय खिरनीबाग रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी भक्तगणों से सादर अनुरोध है कि समय पर पधारें और भगवान शिव की दिव्य कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
इस भव्य आयोजन में हरिशरण बाजपेई, सीमा बाजपेई, मुनेश्वर सिंह (ब्लॉक प्रमुख सिधौली), श्री दत्त शुक्ला (ब्लॉक प्रमुख कांट), दीपक शर्मा, डॉ विजय पाठक, डॉ सत्य प्रकाश मिश्रा, संजय मिश्रा, पूर्व एमएलसी महेश चंद्र सक्सेना, एडवोकेट सतीश वर्मा, विश्व मोहन बाजपेई, वेणु गोपाल त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, गौरव त्रिपाठी, अभिषेक बाजपेई, नीरज बाजपेई आदि उपस्थित रहे।