गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में बीएससी गणित वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विज्ञान संकाय के प्रभारी डॉ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 164 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम स्थान पर 8.12 सीजीपीए के साथ जागृत पाल, द्वितीय स्थान पर 7.99 सीजीपीए के साथ शिवम जौहर एवं तृतीय स्थान पर 7.67 सीजीपीए के साथ कार्तिकेय सक्सेना रहे हैं। विद्यार्थियों की इस सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, कॉलेज के प्राचार्य प्रो आर के आजाद, भौतिकी विभागाध्यक्ष शिशिर शुक्ला सहित समस्त स्टाफ ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।