
गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
गरीबों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने वाले पति पत्नी सहित तीन को पुलिस ने पकड़ा
करीब 200 हिंदुओं का कराया जा चुका है धर्मांतरण
यूपी के शाहजहांपुर में औंधर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है। खुटार थाना क्षेत्र के कुम्भिया माफी गांव में चंगेजी सभा लगाकर हिंदुओं को इलाज और पैसे का लालच देकर एक घर में चल रहा था धर्मांतरण का खेल। ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों की शिकायत पर जब पहुंची पुलिस तो खुला धर्मांतरण का राज। ग्रामीणों की माने तो लगभग दो सौ हिन्दुओं का कराया जा चुका है धर्मांतरण।
धर्मांतरण करने वाले पति पत्नी सहित तीन गिरफ्तार यूपी के शाहजहांपुर में धर्मांतरण का खेल जोरों पर जारी है ,शाहजहांपुर में धर्मांतरण की लगभग दर्जनभर घटनाएं अभी तक सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों शाहजहांपुर के सिधौली थाना क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर लिखे गए एक मुकदमे का खुलासा करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज है। पकड़े गए पदम्नाभन उर्फ पोस्टर जोशुआ , किरण जोशुआ सिंधौली की रहने बाली और उनका साथी असनीत राठौर जो कि राघवपुर सिकंदरपुर निगोही का रहने बाला है।
बताया जा रहा है कि धर्मांतरण का मुख्य आरोपी पदमनाभन उर्फ पास्टर जोशुआ तमिलनाडु का रहने वाला है और वहीं से उनके खातों पर करोड़ों रुपए का लेनदेन भी हुआ है ।पति-पत्नी का यह गैंग शाहजहांपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भोले भाले गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उनका धर्मांतरण कराया करता था ।पुलिस ने अपनी जांच में पाया है की इन पति पत्नी के बैंक खातों में कई लाख रुपए बाहर से ट्रांसफर किए गए हैं ।इससे साफ होता है कि यह पति-पत्नी मिलकर गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया करते थे।