प्रिंस गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश
शाहजहांपुर 26 जुलाई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु एल0बी0जे0पी एवं आर0वी0एम कॉलेज तिलहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के कक्षों में जाकर सीसीटीवी कैमरे, पंखे एवं प्रकाश, बायोमेट्रिक उपस्थिति सहित आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कैमरों के ब्यू को भी देखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश, पंखे एवं विद्युत सहित आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।
जनपद में 27 जुलाई 2025 को 27 परीक्षा केंद्रों आरओ/एआरओ की परीक्षा आयोजित होगी जिसमें 11952 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी तथा परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले, यानी सुबह 8:45 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिये सभी अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुँचे। परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए एआई तकनीक, फेस रिकग्निशन, सीसीटीवी निगरानी और इंटरनेट मीडिया मानिटरिंग जैसे मजबूत इंतजाम किए गए है।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये लाइव निगरानी होगी। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय बायोमेट्रिक सत्यापन और फेस रिकग्निशन तकनीक के जरिये पहचान सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही डबल लेयर फ्रिस्किंग पुलिस व अन्य एजेंसियों द्वारा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता सुनिश्चित की जाये। केन्द्र पर साफ-सफाई व पेयजल की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक स्टॉफ का एक पहचान पत्र होना चाहिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरवंश कुमार, उप जिलाधिकारी तिलहर, रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।