मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

श्री शिव महापुराण कथा का प्रथम दिवस पर व्यास जी ने इंद्रदेव और आसुरो की सुनाई कथा

गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र शाहजहांपुर विगत बरसों की भांति श्री शिव महापुराण कथा का आज प्रथम दिवस मैं आज व्यास पीठ का पूजन हरि शरण बाजपेई एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा बाजपेई ने कराया पूजन बनारस से पधारे आचार्य विवेकानंद शास्त्री एवं आचार्य

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, July 28, 2025

गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र

शाहजहांपुर विगत बरसों की भांति श्री शिव महापुराण कथा का आज प्रथम दिवस मैं आज व्यास पीठ का पूजन हरि शरण बाजपेई एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा बाजपेई ने कराया पूजन बनारस से पधारे आचार्य विवेकानंद शास्त्री एवं आचार्य कार्तिकेय द्विवेदी ने संपन्न कराया आज की कथा में काशी बनारस से पधारे संत प्रशांत प्रभु जी महाराज ने असुरो के अत्याचार कि कथा का वर्णन करते हुए बताया की
प्राचीन काल की कथा है —

इंद्रदेव और असुरों के मध्य एक बार भयानक युद्ध छिड़ गया। यह युद्ध इतना घमासान था कि धरती, आकाश और पाताल तक उसकी गूंज सुनाई देने लगी। इंद्र ने अपनी पूरी शक्ति से युद्ध किया और असुरों की विशाल सेना का संहार कर दिया।

लेकिन असुरों का राजा, दैत्यसुर, इस पराजय से अत्यंत क्रोधित हो उठा। क्रोधवश उसने माया का रूप धारण कर लिया और छल-कपट से इंद्र की सेना को परास्त कर दिया। इंद्र को अपनी हार का कारण समझ नहीं आया, अतः वे सीधे देवगुरु बृहस्पति के आश्रम पहुँचे।

देवगुरु ने ध्यान लगाया और फिर बताया —
“हे इंद्र! दैत्यसुर कोई साधारण असुर नहीं है। वह भगवान शिव का परम भक्त है। उसने कठोर तपस्या करके शिवजी से अनेक दिव्यास्त्र प्राप्त किए हैं, और उन्हीं दिव्य शक्तियों के बल पर उसने तुम्हारी सेना को पराजित किया है।”इंद्र ने पूछा -“हे गुरुदेव! फिर मैं इस संकट से कैसे उबर सकता हूँ”

देवगुरु बृहस्पति बोले —
“यदि आप प्रदोष काल में एक वर्ष तक श्रद्धा व भक्ति से भगवान शिव की आराधना करें, तो शिवजी प्रसन्न होकर आपको भी दिव्य शक्ति प्रदान करेंगे। तब आप असुरों का संपूर्ण विनाश करके विजय प्राप्त कर सकेंगे।”

इंद्र ने गुरु के वचनों को स्वीकार किया और एक वर्ष तक निरंतर प्रदोष काल में भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गए। उनकी तपस्या सफल हुई, शिवजी प्रसन्न हुए और इंद्र को आशीर्वाद देकर दिव्यास्त्र प्रदान किए।

अंततः इंद्र पुनः युद्धभूमि में उतरे और दैत्यसुर सहित समस्त असुरों का संहार कर देवताओं को विजय दिलाई।
कथा पंडाल में श्रद्धालुओं ने स्वामी जी के द्वारा शिव भजनों पर मंत्र मुक्त होकर नृत्य किया आज की कथा में दीपक शर्मा मुनेश्वर सिंह ब्लॉक प्रमुख सिधौली श्री दत्त शुक्ला ब्लॉक प्रमुख कांट संजय मिश्रा पूर्व एमएलसी रामकृष्ण शुक्ला अखिलेश सिंह गौरव त्रिपाठी नीरज बाजपेई ने आरती पूजन कराया

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले