प्रिंस गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
शाहजहांपुर एस. एस. कॉलेज के वाणिज्य विभाग में चल रहे बी. कॉम. (कंप्यूटर) तृतीय वर्ष का परीक्षा फल रुहेलखंड विश्विद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया हैI स्नेहा वर्मा ने 73% प्राप्तांको के साथ महाविद्यालय में टॉप किया है द्वितीय स्थान पर 71% अंको के साथ प्रिया त्रिवेदी जबकि 70% अंको के साथ वंशिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हैI मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने स्नेहा और वंशिका को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित कियाI इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल बी. कॉम (कंप्यूटर) प्रभारी ब्रज लाली चौबे सहित विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे |