गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
सफाई व्यवस्था कार्य, पेयजलापूर्ति, प्रकाश बिंदुओं आदि व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए निर्देश
सावन माह के शुभ अवसर पर महानगर क्षेत्र से निकलने वाले कांवड़ियों/श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नगर आयुक्त डॉ0 बिपिन कुमार मिश्र द्वारा कांवड़ियों के रूट मार्गो पर विशेष सफाई व्यवस्था कार्य, शुद्ध पेयजलापूर्ति, प्रकाश बिंदुओं आदि की समस्त आवश्यक व्यवस्थाओ को दुरस्त रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए है। इसी क्रम में नगर आयुक्त महोदय द्वारा आज दिनांक 21/7/2025 को सुभाष चौराहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था को देखा तथा चौराहे पर स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर सफाई की स्थिति को देखा। सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि आमजन व श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शौचालय में विशेष सफाई व्यवस्था रखी जाए। इसके साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को भी दुरस्त रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, सफाई एवं खादय निरीक्षक सतेंद्र कटियार व अन्य लोग उपस्थित रहे।