सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ - इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत।सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ - इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत।

शाहजहांपुर के हार्ट पेशेंट की बरेली के देव प्राइमस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने स्टाफ व डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र शाहजहांपुर दिनांक 21/ 7/2025 को थाना सदर बाजार प्रभारी को प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र देते हुएअवगत कराना है कि प्रार्थिनी श्रीमती कमला देवी पत्नी स्थ० राकेश कुमार राठौर निवासी ऐगनजई जलालनगर, छोटी लाइन स्टेशन के पास, शाहजहाँपुर के

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, July 21, 2025

गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र

शाहजहांपुर दिनांक 21/ 7/2025 को थाना सदर बाजार प्रभारी को प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र देते हुए
अवगत कराना है कि प्रार्थिनी श्रीमती कमला देवी पत्नी स्थ० राकेश कुमार राठौर निवासी ऐगनजई जलालनगर, छोटी लाइन स्टेशन के पास, शाहजहाँपुर के द्वारा स्व०राकेश कुमार के हार्ट में दिक्कत होने के कारण दिनांक-11/7/2025 को एम्बुलेंस से बरेली के देव प्राइमस हास्पिटल, 100 फुटा तिराहा पीलीभीत रोड बरेली में लेकर गये जहाँ पर उनको एडमिट कराने के बाद डॉक्टर्स द्वारा बताया गया कि मरीज के दिल में पेसमेकर लगाना पड़ेगा और इसमें लगभग 2.00 लाख रु० का खर्च बताया। हमारे परिवार ने आग्रह किया तो वे 1.50 लाख रूपये लेकर पेसमेकर लगाने को तैयार हो गये। दिनांक 15/7/2025 की सायं 8:00 बजे डॉ० के द्वारा बाहर से बुलाए डॉ० ने ऑपरेशन करके पेसमेकर लगाया। इससे पहले स्व० श्री राकेश कुमार ने भोजन किया था और उनकी तबियत बिल्कुल ठीक थी। हमने दूसरी जगह हॉस्पिटल में ले जाने के लिए कहा तो डॉक्टर्स ने बोला कि हमने इनकी जांघ से एक तार डाला हुआ है अगर यह तार निकाला तो यह मर जाएंगे। इराके बाद हम अपने पति को बचाने के कारण उसी अस्पताल में ऑपरेशन कर पेसमेकर लगवाने के लिए तैयार हो गये और ऑपरेशन में पेसमेकर लगने के तीक 1.00 घण्टे बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। इस पर हम लोगों ने विरोध किया तो डॉक्टर्स की टीम ने पुलिस बुला ली और पुलिस हम पर दबाव बनाती रही कि मामले को रफादफा कर दो। जो बनेगा को ली और अपने मरीज की बॉडी को ले जाओ। पूरे हॉस्पिटल के स्टाफ ने हम पर दबाव बनाया और पंचनामा पर हमारे हस्ताक्षर भी ले लिये। हम निराश होकर वहां से लौट आए और अपने पति का अन्तिम संस्कार किया।

यह भी अवगत कराना है कि दिनांक 11.07.2025 से दिनाक 15.07.2025 तक उक्त हॉस्पिटल में करीब 7 मौतें हुई जो कि गलत ऑपरेशन या लापरवाही के कारण से हुई। मेरे पति की मृत्यु भी गलत तरीके से किये गये ऑपरेशन द्वारा हुई बाद में डॉक्टर वहां पर मौजूद न होने के कारण हुई क्योंकि पेसमेकर लगाने के बाद डॉक्टर्स हम लोगों से मिले भी नहीं और तुरुत वहाँ से चले गये। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने गलत तरीके से ऑपरेशन कर मेरे पति को मारा है न कि उनकी स्वाभाविक मृत्यु हुई।

उपरोक्त के क्रम में आपसे अनुरोध करना है कि उक्त हॉस्पिटल के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर प्रार्थिनी को न्याय दिलाये जाने की कृपा करें ताकि भविष्य में गलत तरीके से किये ऑपरेशन व लापरवाही के कारण किसी की मृत्यु न हो।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले