प्रिंस गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
शाहजहांपुर। मदनापुर
सावन माह के पावन अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल मदनापुर बुधवाना जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप पाल के नेतृत्व में भव्य जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं शिव भक्त भारी संख्या में बुधवाना नखासा में एकत्र हुए जहां से गाजे बाजे के साथ ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
यात्रा की शुरुआत बुधवाना स्थित नखासा से प्रारंभ होकर श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों, भगवा झंडों और पारंपरिक वेशभूषा में सजे हुए शामिल हुए। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। महिलाएं और बच्चे भी पूरे उत्साह से इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।
यात्रा के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन और सेवा का परिचय देते हुए यात्रा को मदनापुर स्थित शिव धाम में सम्पन्न हुई सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा और यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल परशुरामपुरी के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष सावन में आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य युवाओं में धार्मिक भावना का संचार करना और सनातन संस्कृति को जीवंत रखना है। यात्रा के समापन पर मदनापुर के प्रमुख शिवालय में सभी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर प्रांत मंत्री एड अर्पित भामाशाह,वीरेंद्र प्रताप, राहुल मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह, श्यामू गुप्ता, सत्यम गुप्ता, अमरदीप गुप्ता, बबलू गुप्ता, गौरव चौहान, विजय सिंह,
सुधीर गुप्ता, शिवम् गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे,