
गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
शाहजहांपुर। बजरंगदल सेवा सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस चल रहे मेडिकल कैम्प सेवा वस्ती (माधवनगर) में प्रखंड अध्यक्ष श्रीमान विकास कुमार जी की अध्यक्षता में व महानगर सह-संयोजक राहुल कनौजिया जी की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें बतौर अतिथि महानगर मंत्री धर्मेंद्र जी रहे प्रखंड पालक माधव नगर व महानगर संयोजक अंकित मिश्रा जी रहे। कैम्प के दौरान महानगर विद्यार्थी प्रमुख कुनाल,प्रखंड मंत्री अजय वाल्मीकि,प्रखंड सहसंयोजक हिमांशु,प्रखंड मिलन प्रमुख सुनील,विद्या सरन,विवेक कोहली,सोनू प्रजापति,जीतू सक्सेना,विजय पाल,अशोक राठौड़,अकज कश्यप,प्रखंड टोली के साथ अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।