
प्रिंस गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव सहजन तालुका आमखेड़ा निवासी केशव सिहं पुत्र द्रगपाल सिहं थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद रविवार दिन के 11:00 बताएं वह अपने खेत में अपने ही टूबवेल से पानी चला रहा था उसका पूरा खेत भर नही पाया उसके भतीजे अपने खेत को भरने के लिए दबाव बनाने लगे. मना करने पर भतीजे सोमिल व दीपक पुत्रगण सुरेश ने उसे पर हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया. गणित में थाना जलालाबाद में 27 जून को प्रार्थना पत्र दिया परंतु पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है पीड़ित थाने के चक्कर काट रहा है.
प्रार्थी के साथ गाली गलौज करने लगे तभी प्रार्थी ने उक्त लोगों की गाली गलौज का विरोध किया तभी उक्त लोग प्रार्थी को मारने पीटने लगे तथा धार दार हथियार से जान से मारने की नियत से प्रार्थी के ऊपर हमला किया जिससे प्रार्थी के सिर पर गहरी चोट लगी है और पूरे शरीर में गुम चोटें आयीं है। यह घटना आज दिनाँक 27/06/2025 समय करीब 2 बजे की है। प्रार्थी अपने पिता का अकेला पुत्र है उक्त लोग दबंग व झगडालू किस्म के व्यक्ति है। प्रार्थी एक निश्या और सीधा व्यक्ति है। उक्त लोगों ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और कहा की तुम यदि थाने गये तो तुम्हे अगली बार जान से मार देंगे तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ लोग