मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई, कल बढा था ढमोला नदी का जल स्तर

बाढ कन्ट्रोल रूम नम्बर 8267029340 पर कॉल कर जानकारी दें

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, October 17, 2025

सहारनपुर । जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर श्री सुबोध कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बरसात के कारण ढमोला नदी का जल स्तर बढ जाने के कारण पंजाबी बाग कालोनी एवं साकेत कालोनी में पानी भरने की सूचना पर उन्होने तत्काल रात्रि में ही मौंके पर पंहुचकर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया।
उप जिलाधिकारी सदर द्वारा मौके पर ही नगर निगम की टीम बुलवाकर तत्काल पानी को निकलवाया गया। उन्होने बताया कि जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बाढ राहत शिविर को सक्रिय कर दिया गया है। आपात स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को वहां शिफ्ट किया जाएगा।
सुबोध कुमार ने आमजन को आश्वस्त करते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में बाढ कन्ट्रोल रूम नम्बर 8267029340 पर कॉल कर अवगत कराएं। तहसील सदर में 05 बाढ चौकी तथा 08 बाढ राहत शिविर स्थापित किये गये है। सभी चौकियों को तत्काल सक्रिय कर दिया गया है। बाढ पीडितों को शासन स्तर से अनुमन्य हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले