नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकनरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

जनमंच के बजाए महाड़ी अमृत सरोवर पर होगा छड़ी पूजन

मेला व्यवस्थाओं पर महापौर व नगरायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, October 27, 2025

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा मेले से पूर्व प्रत्येक वर्ष कराया जाने वाला छड़ी पूजन इस वर्ष 06 सितंबर की शाम को जनमंच के स्थान पर महाड़ी परिसर स्थित नवनिर्मित अमृत सरोवर पर किया जायेगा। इसके अतिरिक्त महाड़ी मेला तथा मेला गुघाल में सफाई कार्य निगम के सफाई कर्मियों से न कराकर निजी व्यवस्था के तहत करायी जायेगी।

दोनों मेलों की सीसीटीवी व वाच टावर से निगरानी की जायेगी, और इसके लिए भी ठेका छोड़ा जायेगा। उक्त व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम में मेले की व्यवस्थाओं के सम्बंध में आयोजित बैठक में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मेला महाड़ी व मेला गुघाल में सफाई व्यवस्था निजी ठेकेदार द्वारा करायी जायेगी।

इसके संबंध में टेण्डर आमंत्रित किया जायेगा। निर्णय लिया गया कि 150 सफाई कर्मी लगाये जायेंगे, जो आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में कार्य करेंगे। प्रत्येक 15 सफाई कर्मियों पर एक सुपरवाइजर तैनात होगा। जो अपनी देखरेख में सफाई कार्य सुचारु रुप से करायेगा। मेले में पार्किंग स्थल के लिए दो स्थान सुनिश्चित किये गए हैं,उनके अलावा किसी अन्य स्थान पर पार्किंग नहीं की जायेगी।

जो लोग अपनी निजी भूमि पर पार्किंग कराना चाहते हैं, उन्हें नगर निगम से पार्किंग लाइसेंस लेना होगा। बैठक में तय किया गया कि मेला महाड़ी व मेला गुघाल के लिए टेण्डर आमंत्रित करते हुए पिछले साल की स्वीकृत ठेका धनराशि को ही बेस रेट रखा जायेगा। मेले में 40 दुकानों को आरक्षित रखा जायेगा।

इन दुकानों को जिला उद्योग केंद्र की संस्तुति पर निगम द्वारा निशुल्क आवंटित किया जायेगा। इन दुकानों में एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत सहारनपुर के प्रसिद्ध उत्पादों व अन्य जिलों के प्रचलित अन्य उत्पादों के स्टॉल लगाये जायेंगे। स्वयं सहायता समूहों के अलावा निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला का स्टॉल भी लगाया जायेगा। मेले के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में एकरुपता को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रमों के आयोजन की रुप रेखा में भी परिवर्तन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश किया जायेगा।
नगरायुक्त ने पथ प्रकाश प्रभारी को फैंसी लाइट व श्रेष्ठ प्रकाश व्यवस्था की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माण विभाग को भी जनमंच में छत की मरम्मत व एलईडी आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया ताकि जनमंच में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में कोई परेशानी न हो। मेले से सम्बंधित कार्यक्रमों के एलईडी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में महापौर व नगरायुक्त के अतिरिक्त अपर नगरायुक्त प्रथम प्रदीप कुमार यादव, मुख्य नगर लेखा परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीण शाह, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा व मानचित्रकार अरविंद अरोड़ा के अलावा मेला चेयरमैन पार्षद नीरज शर्मा शामिल रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले