मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

हवन पूजन और भंडारे के साथ शिव महापुराण कथा का समापन

मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, October 27, 2025

संवादाता / भरत अग्रवाल

नानौता। नगर के सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे इक्कीस दिवसीय शिव महापुराण कथा का बुधवार को समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन हवन पूजन और आरती के बाद भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
कथा वाचक साध्वी रुक्मणि देवी ने कहा कि भगवान शिव बड़े ही दयालु व भक्त वत्सल हैं। वे सच्चे मन से मांगे गए मुराद को पूरी कर देते हैं। इसके बाद उन्होंने शिव पार्वती विवाह की कथा विस्तार से सुनाई। कथा के अंतिम दिन हवन के मुख्य यजमान माधुरी- मनोज वर्मा व पंडित राजेश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन सम्पन कराया। हवन में सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया।

इस आयोजन में आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी, आलू सब्जी, कददू के साथ हलवा का विशेष वितरण किया गया। पूरा वातावरण हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। सेवा व्यवस्था इतनी सुंदर और व्यवस्थित रही कि श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने में कोई असुविधा नहीं हुई।

यह आयोजन नगर की महिला कीर्तन मंडल की अगुवाई में संपन्न हुआ। वे वर्षों से धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक समरसता और आस्था को नई दिशा देने में लगे हैं। भंडारे सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि शिवपुराण कथा से उन्हें अध्यात्मिक शांति और जीवन मूल्यों की नई सीख मिली है।

नगर वासियों ने साध्वी रुक्मणि देवी जो निस्वार्थ इस कार्ये को करती और इस प्रयास को समाज में सद्भाव और आस्था को बढ़ावा देने वाला बताया। कथा आयोजन और भंडारे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक अनुशासन का भी विशेष ध्यान रखा गया। इस दौरान साध्वी रुक्मणि देवी, स्नेह रानी, पूनम वर्मा, विनीत गर्ग, बबली गुप्ता, रविता नामदेव, सपना सिसोदिया, मुनेश, सोनिया नामदेव, ममता भटनागर, राजकुमारी, माधुरी वर्मा, राजेश्वरी रुहेला, रेखा, संतोष, सोनिया कृष्ण गुप्ता, अर्पण गर्ग, तुषार, नीरज धीमान, दीपक नामदेव, मांगेराम आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले