मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

यातायात नियंत्रण के लिए कागजी कार्ययोजना न बनाएं: नगरायुक्त

शहर के यातायात नियंत्रण पर राइट्स ने दी प्रस्तुति

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, October 27, 2025

सहारनपुर। महानगर के यातायात को सुगम और व्यवस्थित करने तथा गतिशील बनाने के लिए ‘राइट्स’ द्वारा नगर निगम में एलईडी स्क्रीन पर एक कार्ययोजना की प्रस्तुति दी गयी। नगरायुक्त शिपू गिरी व एसपी टैªफिक सिद्धार्थ वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव देते हुए उन्हें कार्ययोजना में शामिल करने पर जोर दिया।

राइट्स के संयुक्त महाप्रबंधक नीरज शर्मा ने शहर में प्रस्तावित पार्किंग स्थल, वेंडिंग जोन, सिटी बस रुट्स, बस स्टॉप, प्रस्तावित फुटपाथ आदि पर व्यापक प्रस्तुति दी। नगरायुक्त शिपू गिरि ने कार्ययोजना पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें अभी काफी सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि रोड सेफ्टी, शहर में व्हीकल की संख्या तथा सिग्नल्स कहां बनने चाहिए आदि को ध्यान में रखकर कार्ययोजना में सुधार किया जाए।

उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन के कारण कहां जाम की स्थिति बनती है, वेंडिंग कहां अवैध है, कहां वैध है? अवैध को यदि हटाया जाता है तो उनके लिए विकल्प कहां हो, किस क्षेत्र में पार्किंग स्थल होने चाहिए और उसके लिए प्रस्तावित पार्किंग स्थल, नेहरु मार्किट और शहीद गंज के लिए पार्किंग व्यवस्था आदि को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनायी जानी चाहिए।

नगरायुक्त ने कहा कि जो कार्ययोजना बनायी गयी है वह 2021 के आंकड़ों के आधार पर बनायी गयी है, इसे अपडेट कर 2025 के मौजूदा आंकड़ों के आधार पर बनाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें कोई ऐसी कागजी कार्ययोजना नहीं बनानी है जो क्रियान्वित न हो सके। उनका सुझाव था कि जिन दूसरे शहरों में यातायात नियंत्रण की श्रेष्ठ कार्ययोजनाएं बनायी गयी है उनका भी अध्ययन किया जाना चाहिए।

मुख्य अभियंता बी के सिंह ने सुझाव दिया कि टपरी जंक्शन व सहारनपुर जंक्शन को सिटी बस से कैसे कनेक्ट किया जाना है, इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एम पी सिंह का कहना था कि सहारनपुर में रजिस्टर्ड वाहनों के अतिरिक्त सीमावर्ती राज्यों उत्तराखण्ड, हरियाणा व हिमाचल में रजिस्टर्ड वाहन भी बड़ी संख्या में सहारनपुर में चल रहे हैं, उन्हें भी ध्यान में रखकर सहारनपुर का मोबेलिटी टैªफिक प्लान बनाया जाना चाहिए।

उक्त अधिकारियों के अलावा बैठक में मौजूद ए आर एम रोडवेज जोगेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खण्ड अवधेश कुमार, एसडीए के अधिशासी अभियंता पी के शर्मा, जीएम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल, क्षेत्रीय प्रबंधक, उ.प्र. परिवहन निगम योगेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व प्रभारी यातायात अमित तोमर आदि ने भी सुझाव दिए।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले