सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

मंदिर के निकट से मीट दुकान हटवाने की मांग

जनसुनवाई में आयी पांच समस्याओं में से एक का हुआ तत्काल निस्तारण

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 28, 2025

सहारनपुर। नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान आयी पांच समस्याओं में से सफाई सम्बंधी एक समस्या का तत्काल निस्तारण किया गया। दो-तीन लोगों ने टैक्स बिल ठीक कराने के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त शिपू गिरि ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को जांच कराकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

वार्ड संख्या 06 हलालपुर निवासी गोपाल सैनी ने हलालपुर में रविदास मंदिर के पास नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेजकर साफ सफाई करा दी गयी। वार्ड 05 दाबकी जुनारदार निवासी सूरज सिंह ने भी दाबकी जुनारदार में नाले की साफ सफाई कराये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षक कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त वार्ड 41 उत्तरी शारदा नगर निवासी सनोज कुमार ने शारदा नगर में मंदिर के पास मीट की दुकान बंद कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को स्थल निरीक्षण करने के निर्देश ताकि उसके आधार पर कार्रवाई की जा सके।

वार्ड 35 पंसारी बाजार के अरुण कुमार ने एक व्यक्ति द्वारा चौक में किये गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए तथा वार्ड 02 विशाल विहार निवासी संदीप ने कॉलोनी की गली नंबर एक में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिनके सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सभी विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले