मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

उत्साह पूर्वक अनेकों ग्राम वासी रहे बैठक में मौजूद

ब्रह्माण महासभा की ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

सहारनपुर। ग्राम ठसका ब्लॉक नानौता में ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लॉक नानौता के गांव ठसका में किया गया। जिसका संचालन जिला महामंत्री अनिल कुमार शर्मा ने किया। जिसमें ग्राम तिलफरा, ठसका, जडौदा पांडा, माही तथा आसपास के गाँवों से सैंकड़ो लोगों ने भाग लिया। ब्रह्माण महासभा लाखन शर्मा के आवास पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में जिलाध्यक्ष ने ब्रह्माण समाज की एकता पर बल देते हुए, राष्ट्र की एकता और अखंडता पर भी बैठक को सम्बोधित किया। मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर दिक्षित ने अपने संबोधन में ब्रह्माण समाज व अन्य समाज के लिए जन कल्याण कार्य पर बैठक का ध्यान आकर्षित किया।

महामंत्री अनिल कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में समाज को एक एक सूत्र में बांधने का कार्य किया उन्होंने अपने युवा साथियों को संगठन में आने के लिए आमंत्रित किया युवाओं का जोश देखने लायक था युवा ब्राह्मण एकता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।।दूसरे गाँव से आये हुए सम्मानित लोगों ने भी सभा को संबोधित कर संगठन के विस्तार व मजबूती पर चर्चा की।

इस अवसर पर लाखन शर्मा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष बौधराम शर्मा, चंद्रशेखर दिक्षित, राकेश कुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष विशाल पाराशर, नानौता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा आदि मान्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बोधराम शर्मा के सौजन्य से उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर दीक्षित, मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष विशाल पाराशर . तथा नानौता ब्लाक अध्यक्षं प्रमोद शर्मा तिलफरा के सहयोग से संपन्न हुयी।

जिसमें ग्राम तिलफरा, ठसका, जडौदा पांडा, माही तथा आसपास के गांव से सैंकडों व्यक्तियों ने संगठन की आवश्यकता पर बल देते हुये संगठन विस्तार पर चर्चा की और एक जुट होने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष ने सभी का हृदय से धन्यवाद किया इसी के साथ सभा का समापन किया |

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले